Follow Us:

डाक कर्मचारी हड़ताल का दूसरा दिन, ‘हमारी भी सुनो सरकार- पूरी करो पुकार’ के लगाए नारे

कमल |

हमीरपुर में डाक सेवक कर्मचारियों की हड़ताल गुरूवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है। मुख्यडाकघर बड़सर के प्रागण में ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। प्रचंड ठंड की परवाह भी डाक सेवकों द्वारा नहीं की जा रही है। ग्रामीण डाक सेवकों ने 7वें वेतन आयोग को सरकार और डाक विभाग द्वारा अब तक लागू नहीं करने के कारण सैकड़ों डाक सेवक हड़ताल पर हैं।

गौरतलब है कि ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगों में जीडीएस कमेटी रिपोर्ट को एक जनवरी 2016 से लागू करने, ग्रेच्युटी की सीमा को बढ़ाने, 12, 24 और 36 साल के सेवाकाल के बाद जीडीएस कर्मचारियों को अतिरिक्त सालाना वेतन वृद्धि देने के साथ- साथ शाखा डाकघरों और जीडीएस को 8 घंटे का काम देने और जीडीएस को जल्द सरकारी कर्मचारी का दर्जा की मांगें प्रमुख हैं।

डाक सेवकों ने केंद्र सरकार और डाक विभाग को चेताया कि अगर हमारी मांग को जल्दी नहीं माना गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल और भी उग्र रूप धारण कर लेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूरी डाक व्यवस्था हड़ताल की वजह से ठप्प पड़ गई है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है।