हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने प्रदेश में नौकरी भर्तियां निकाली हैं। इसमे शिक्षकों समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2019 है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक 23 दिसंबर से ओपन होगा। इनमें शिक्षकों के 1016 पदों समेत 1724 पदों पर भर्ती हो रही है।
इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
-प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के 292 पद
-प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी नॉन मेडिकल के 107 पद भरे जाएंगे।
-जेबीटी शिक्षकों के 617 पद
-प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 412 पद भरे जाएंगे।
-जेई, जूनियर कैमरामेन, फिटर इत्यादि के पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
-पुलिस विभाग में सब इंस्पेंक्टर के 33 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे।
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रचार सहायक के पद भी भरे जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 360 रुपये रखी गई है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस 120 रुपये रखी गई है। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।