पंजाब में हुई जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 4 पदक हासिल किए हैं। 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज पदक जीतने वाले बॉक्सरों का चयन इंडिया कैंप और खेलो इंडिया के लिए हुआ है।
इनमें कुमारी स्नेहा ने 63 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। बैजनाथ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृष्णानगर के अभिनव कटोच ने 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
साई हॉस्टल बिलासपुर के मुक्केबाज नवराज चौहान ने कांस्य पदक जीता। दीपिका ने 57 किलो भार वर्ग में कांस्य जीता। सभी खिलाड़ियों का चयन इंडिया कैंप और खेलो इंडिया के लिए हुआ है। यह 12 जनवरी से 18 जनवरी तक पुणे, महाराष्ट्र में होगा।
कृष्णानगर स्कूल के डीपीई और कोच नवीन राणा ने बताया कि जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में 12 से 18 दिसंबर तक हुई। कृष्णानगर स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश डोगरा, अजय राणा, राजीव राजपूत, रमन, वीरेंद्र और स्कूल स्टाफ ने अभिनव कटोच को पदक लाने पर बधाई दी।