एसपी दिवाकर शर्मा ने देर रात अंब थाना का औचक निरिक्षण किया। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। रात को करीब 12 बजे एसपी दिवाकर अंब थाना पहुंचे। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी सब इंस्पेक्टर अशोक ड्यूटी से नदारद पाए गए। जिस पर एसपी ने ट्रैफिक कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा ट्रैफिक कर्मी को लाइन हाजिर होने के आदेश जारी किए है।
थाना में तैनात कर्मियों का अल्कोसेन्सर से टेस्ट भी किया गया। इस दौरान एसएचओ, एएसआई सहित अन्य टीम का भी एल्कोसेन्सर से जांच की गई। जिसमे कोई नशे में नही पाया गया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को सराहा। एसएचओ ने एसपी दिवाकर से सभी पुलिस कर्मियों और होमगार्ड जवानों द्वारा दी जा रही ड्यूटी को सराहा एसपी दिवाकर शर्मा थाना में करीब डेढ़ घंटा रहे। इस दौरान ड्यूटी से नदारद पुलिस कर्मी की अनुपस्थिति मार्क की गई।
दिवाकर शर्मा ने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गोर हो कि एसपी दिवाकर इससे पहले कई थानों और पुलिस चौकियों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।