गुजरात के डांग इलाके में स्कूली छात्रों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। डांग के सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 छात्रों की मौत हो गई। वहीं, 77 छात्र घायल हैं, गंभीर रूप से घायल 21 छात्रों को सूरत रेफर किया गया है। घटना महाल-बरडीपाडा रोड पर हुई।
घटना की सूचना मिलते ही 8 से 10 एंबुलेंस और राहत दल घटना स्थल पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि बस गहरी खाई में गिरी है इस वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, 10 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 40 छात्र घायल थे। करीब 15 छात्र बस में ही फंसे हुए थे। सभी बच्चों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 90 छात्र पिकनिक मनाने के लिए डांग-आहवा गए थे। वापस लौटने के दौरान बस बेकाबू हो गई और यह हादसा हो गया। पिकनिक सूरत के अमरोली इलाके स्थित गुरुकृपा नाम के ट्यूशन क्लासेस ने अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए आयोजित की थी। सभी छात्र स्कूल में पढ़ने वाले बताए जा रहे हैं, हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि छात्रों की उम्र क्या थी।