Follow Us:

कुल्लू: कसलादी में जला मकान , लाखों का नुक्सान

गौरव |

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के गांव में ढाई मंजिला मकान में आग की भेंट चढ़ गया है। आग के कारण 12 कमरों का मकान जलकर नष्ट हो गया है। साथ ही मकान के अंदर रखा सारा सामान भी आग की चपेट में आ गया। पंचायत के उपप्रधान हिम सिंह ने बताया कि शाम के समय दासी देवी के मकान में अचानक आग लग गई। जैसे ही मकान में आग लगी उसे देख कर परिवार घर से बाहर निकले और भाग कर जान बचाई।

घटना के दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन मकान को जलने से तो नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों के प्रयास से मकान के साथ लगते अन्य घरों को बचाया गया। घटना के बाद प्रशासन का दल मौके के लिए रवाना हो गया है। इस घटना के कारण महिला दासी देवी उसके 2 बेटे हरिचंद और रामलाल का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी से परिवार को करीब 25 लाख रुपए के करीब नुक्सन होने का अनुमान लगाया गया है।

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया के अनुसार आग की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।