जिला सिरमौर की रहने वाली अनन्या ठाकुर का चयन 80वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अनन्या ठाकुर इस दौरान हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनन्या इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुकी हैं।
बता दें कि यह प्रतियोगिता सोनीपत में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही है। अनन्या इस प्रतियोगिता में 18 से 21 यूथ आयु वर्ग में खेलेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार प्रतियोगिता में अनन्या बेहतर प्रदर्शन कर लौटेंगी।
16 साल की अनन्या ठाकुर ओडिशा के कटक में 4 से 9 जनवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनन्या ठाकुर का महिला ओपन महिला वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनन्या ठाकुर के कोच मनीष नेपाली का कहना है कि अनन्या बेहद मेहनती है और पढ़ाई के साथ-साथ टेबल टेनिस में काफी और रूचि लेती हैं।
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अनन्या के चयन से उसके परिजन भी बेहद खुश है। अनन्या के पिता अतुल ठाकुर का कहना है कि उनकी बेटी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।