सिरमौर जिला के नाहन में डॉ. वाईएस परमार नाहन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक मरीज जोकि गंभीर बिमारी से पीड़ित था, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने मरीज को एंबुलेंस में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही भेज दिया।
वहीं, रास्ते में जब मरीज को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी तब ऑक्सीजन का सिलेंड़र खाली पाया गया।
जिसके चलते मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस सारे घटनाक्रम में डॉक्टरों की लापरवाही साफ नजर आ रही है कि उन्होंने मरीज को एंबुलेंस में भेजने से पहले ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को पहले क्यों चेक क्यों नहीं किया। वहीं, डॉक्टरों की इस लापरवाही के चलते मरीज को रास्ते में ही अपनी जान गवानी पड़ी है।