Follow Us:

न्यू ईयर ईव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 6000 गाड़ियों के लिए की पार्किंग की व्यवस्था

पी. चंद, शिमला |

शिमला जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर को क़ानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए कमर कस ली है। शिमला को 7 ज़ोन में बांटा गया है। शिमला में 9 पार्किंग हैं जिनमें 3000 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। पार्किंग में डिस्प्ले रहेगा उसमें पता चल जाएगा कि कितनी गाडियों के लिए पार्किंग खाली है। ट्रैवलर जैसी बड़ी गाड़ियां टूटीकंडी में ही खड़ी हो सकेंगी।

डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि टूटीकंडी पार्किंग में निज़ी वाहन खड़े करने के बाद टूरिस्ट को रात 10 बजे तक गाड़ियों से शिमला पहुंचाया जाएगा। यदि ये पार्किंग भर जाती है तो कैनेडी चौक, चौड़ा मैदान, बालूगंज तक में गाड़ियां पार्क की जाएंगी। इसके अलावा बाई पास और तारा हाल स्कूल में भी गाड़ियों को पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टूरिस्ट को गाइड करेगी। 300 जवान नए साल में ट्रैफ़िक व्यवस्था देखेंगे। शराब की जांच के लिए पुलिस 27 अल्कोहल मीटर लगाए जाएंगे। हॉटेल में भी चैकिंग होगी। बाक़ी पुलिस फेसबुक पर भी सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी।