देवभूमि में नशे के ओवरडोज से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला नाहन के उपमंडल पांवटा साहिब में सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पांवटा के हीरपुर निवासी धर्मपाल को नशे की लत थी, युवक स्मैक के नशे का आदी था। पहले भी उसे विकास नगर और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। उपचार करवाने के बाद कुछ दिन ठीक रहने के बाद युवक फिर नशा करने लग गया था। तबीयत बिगड़ने पर युवक को रात में सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया।
एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि युवक को जब अस्पताल लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और जांच में ये बात सामने आई है कि युवक शराब सहित कई तरह के नशे करता था। उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।