Follow Us:

नशे के खिलाफ दौड़ी हरोली, प्रशासन ने जनजागरूकता के लिए किया मैराथन का आयोजन

रविंद्र, ऊना |

पंजाब के साथ सटे जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए हरोली प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन को राज्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन में युवाओं के साथ-साथ अधिकारियों ने भी दौड़ लगाई। पालकवाह से मैराथन शुरू हुई और पांच किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद टाहलीवाल में मैराथन का समापन हुआ।

मैराथन में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले युवाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। राज्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि पिछले 6 बर्षों के दौरान हरोली क्षेत्र में नशे का प्रचलन बहुत बढ़ गया था लेकिन अब पुलिस नशे के सौदागरों की धरपकड़ के साथ साथ जनता को जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान चला रही है ।

डीएसपी हरोली कुलविंदर सिंह ने बताया कि हरोली पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाये हुए है । डीएसपी ने बताया कि नशे के धंधे में संलिप्त लोगो को पकड़ने के अलावा पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी छेड़ा गया है ।