Follow Us:

कांग्रेस ने सिर्फ घोषणाएं ही की, BJP ने जनहित में किए काम: अनुराग ठाकुर

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

धर्मशाला में पीएम मोदी की रैली में प्रदेश को कोई सौगात न दिए जाने पर विपक्ष के बयानों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में कहा कि पूर्व काग्रेस की यूपीए सरकार का काम केवल घोषणाएं ही करना था जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने एक साल के दौरान प्रदेश के लिए 9000 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के तहत सौगातें दी हैं।

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा तक छीन लिया था लेकिन बीजेपी सरकार ने जनहित के लिए काम किए हैं। वहीं, अनुराग ने कांग्रेस की चार्जशीट मात्र एक राजनीतिक स्टंट करार दिया और कहा कि कांग्रेस चार्जशीट की राजनीति कर रही है इसका बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

सेंट्रल युनिवर्सिटी मामले पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीयू के नाम पर कांग्रेस यूं ही हो-हल्ला कर रही है और जब इतना काम हुआ है तो अब सीयू का उद्धघाटन भी बीजेपी सरकार जल्द करवाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना हमीरपुर लाइन, भानुपाली और नंगल तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 15000 करोड रुपये देने की घोषणा की है।