Follow Us:

गुड़िया मामला: पांचों आरोपियों का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, कोर्ट ने दी मंजूरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपियों का जल्दी ही सीबीआई पॉलीग्राफी टेस्ट करवाएगी। चक्कर कोर्ट ने मंगलवार को आरोपियों को पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए मंजूरी भी दे दी है।

बता दें कि कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में पुलिस ने कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए थे, जिनमें से एक की कोटखाई थाने में संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई है। इसके बाद सीबीआई को केस सौंपने पर आईजी समेत आठ अधिकारी गिरफ्तार किए गए थे। लेकिन, अब सीबीआई पकड़े गए आरोपियों का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट करवाएगी।

क्या है पूरा मामला…

चार जुलाई को कोटखाई के छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी। इसके बाद छह जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के उसकी लाश मिली थी। छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी और मामले में पुलिस द्वारा छह आरोपी पकड़े गए थे। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया था और सीबीआई ने इसमें दो अलग-अलग केस दर्ज किए थे। हालांकि, गुड़िया के आरोपियों को पकड़ने में सीबीआई फिलहाल नाकाम रही है लेकिन सूरज की हत्या मामले में सीबीआई ने काफी जांच पूरी कर ली है।