हमीरपुर में जनमंच में महिला द्वारा उठाई गई शौचालय की मांग को त्वरित पूरा करते हुए खंड विकास अधिकारी बमसन और भोरंज ने अपनी जेब से राशि देकर पूरा कर दिया। इस तरह का यह अनूठा मामला पहली बार सामने आया है। जिससे दोनों अधिकारियों ने समाज को भी एक सीख दी है। हमीरपुर जिला के 7वें जन मंच कंजयाण जो 2 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड की पंचायत सधरयाण की एक बेसहारा अति बृद्ध महिला देवकू देवी ने मांग दर्ज करवाई कि वह वेसहारा है और उसके पास आज के दौर में भी शौचालय की सुविधा नहीं है।
जन मंच की अध्यक्षता कर रहीं शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने खंड विकास अधिकारी बमसन यशपाल सिंह को आदेश दिए कि इस संबंध में शीघ्र बांछित कार्यवाही करें। इस पर संबंधित पंचायत सचिव को लाभार्थी के पक्ष में मगनरेगा के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के कार्य को साल 2019-20 के शैल्फ में अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए गए, जबकि इस समस्या का निदान त्वरित तौर पर किए जाने का कोई भी उपाए नहीं था। तो भी इस पर विचार विमर्श उपरान्त खंड विकास अधिकारी द्वारा एक अलग कदम उठाने बारे फैसला लिया गया।
इसके उपरान्त कम लागत से निर्मित किए जाने वाले विकल्पों पर मंथन करते हुए शौचालय का निर्माण करवाने के लिए लाभार्थी की समस्या का निदान किया गया। उपरोक्त कार्य को करवाने हेतु लागत चार हजार रूपये आंकी गई। जिसका प्रबंध अपने स्तर खंड विकास अधिकारी बमसन, भोरंज और स्थानीय पंचायत के सहयोग से किया गया।