जयराम सरकार ने महिला यात्रियों को बड़ी राहत दी है। स्कूलों की तर्ज पर अब इन महिला यात्रियों को अब बस अड्डों पर सेनेटरी नैपकिन की सुविधा मिलेगी। सरकार ने शिमला, कुल्लू, हमीरपुर और पालमपुर में वेंडिंग मशीनें स्थापित कर दी हैं। महिला यात्री यहां पांच रुपये में सेनेटरी नैपकिन का एक पैकेट ले सकेंगी। बाजार में इस पैकेट की कीमत 30 से 40 रुपये है।
इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही यह सुविधा सूबे के सभी बस अड्डों पर शुरू की जाएगी। इसके लिए 42 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। जल्द ही शेष बस अड्डों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन बस अड्डों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप नहीं हैं, वहां इनका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।