ऊना के घनारी गांव में मृत तेंदुआ मिला है। तेंदुए की संदिग्ध मौत कहीं शिकारियों के हमले से तो नहीं हुई है। इस संदेहास्पद मौत पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि तेंदुए की मौत की वजह जानने के पंचायत पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, वन विभाग को भी इस घटना की सूचना की गई है।
कुछ लोगों का कहना है कि इन दिनों वन्य जीवों का शिकार करने वालों ने नया तरीका ढूंढ लिया है। कुछ लोग जंगलों के किनारे फंदा लगा दे रहे हैं तो कुछ लोग आटा आदि के गोले में विस्फोटक पदार्थ रख कर जंगल में रख दे रहे हैं।
ऐसा करने से एक तरफ जहां जंगली जानवर फंदे में फंस कर घायल हो रहे हैं, वहीं खाद्य सामग्री में विस्फोटक रख दिए जाने से जंगली जानवर घायल हो जाते हैं। खाद्य सामग्री में विस्फोटक रखे जाने का प्रयोग ज्यादातर जंगली सुअर के शिकार में किया जाता है। लोगों का कहना है कि तेंदुए की संदेहास्पद मौत शिकारियों के हमले से भी होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।