Follow Us:

ASI को फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, लूटे 3 लाख

समाचार फर्स्ट |

महिला से दोस्ती के नाम पर आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस वाले भी इसका शिकार हो रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात एक एएसआई से 3 लाख रुपये की ठगी की गई है। विदेशी महिला ने फेसबुक पर पुलिसकर्मी से पहले तो दोस्ती और झांसा देकर अलग-अलग बैंक खाते में 3 लाख रुपये जमा करा लिए। महिला का फोन बंद होने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ और पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया।

थाना एनआईटी में दर्ज मामले के मुताबिक पुलिस कमिश्नर कार्यालय की अकाउंट ब्रांच में नियुक्त एएसआई अमित कुमार ने दी शिकायत में बताया कि इस साल जनवरी में उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से लंदन में रहने वाली शैली ब्रॉउन नामक महिला से हो गई थी। वह उसके साथ लगातार मेसेंजर पर चेटिंग करती रहती थी। 21 फरवरी शैली ने उसका वॉट्सऐप नंबर ले लिया और उससे बातें करने लगी। 23 फरवरी को शैली ने 25 फरवरी को एयर टिकट भेजकर भारत आने की जानकारी दी। उसने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 11 बजे वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

26 फरवरी को प्रिया चंगोली नामक महिला ने उसे फोन कर बताया कि शैली भारत पहुंच चुकी है। वह अपने साथ डेढ़ लाख पाउंड का ड्राफ्ट लेकर आई। इसे रुपये में कनवर्ट करने के लिए प्रिया ने कुछ रुपये भेजने के लिए कहा। उसका कहना था कि रुपये न भेजने पर शैली वापसी का टिकट नहीं करवा पाएगी। उसकी बातों में आकर उसने बताए गए खाते में 35 हजार रुपये जमा करवा दिए।

प्रिया ने बताया कि ड्राफ्ट के बदले आरबीआई के माध्यम से उसके खाते में एक करोड़ 35 लाख 95800 रुपये आ जाएंगे। यह रकम भेजने का झांसा देकर आरोपित ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल करीब तीन लाख रुपये डलवा लिए। इसके बाद भी आरोपी और रुपये भेजने के लिए कहने लगे। संदेह होने पर उसने मिलने की बात कही तो आरोपियों के सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी एएसआई बलवान सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस की साइबर सेल ने जांच पड़ताल की। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।