कोटखाई गुड़िया मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को फिर लताड़ लगाई है। सीबीआई ने कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपी और दो सप्ताह के अतिरिक्त समय की मांग की। इसपर मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश संजय करोल और संदीप शर्मा की डबल बेंच ने सीबीआई को लताड़ लगाई और मांग पर दो सप्ताह का समय दे दिया। अब कोर्ट में अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।
सुनवाई दोपहर बाद शुरू हुई थी, जिसमें CBI टीम सहित वकील अशुंल बसंल कोर्ट नंबर एक में पेश हुए। कोर्ट ने CBI से पूछा कि अभी तक सीबीआई ने मामले में क्या किया और यदि सीबीआई को समय चाहिए था तो पहले कोर्ट में अर्जी क्यों नहीं दी गई। कोर्ट ने कहा छह हफ्ते का समय बीत चुका है सीबीआई क्या कर रही है।
इसपर सीबीआई की तरफ से कहा गया कि दो हफ्ते में मामला सुलझ जाएगा, क्योंकि अहमदाबाद से कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है उसके बाद तथ्य सामने आएंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाइकोर्ट की डबल बेंच ने CBI की जांच खत्म करने के लिए दो सप्ताह का समय दे दिया।
इससे पहले 17 अगस्त को भी सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी और जांच में अधिक वक्त की मांग की थी। कोर्ट ने उस समय भी सीबीआई को फटकार लगाते हुए दो सप्ताह का वक्त दिया था और कहा था कि यह जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसे जल्द हल किया जाए।