Follow Us:

सोलन: दिन दहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे हथियार बंद बदमाश, सीसीटीवी में हुए कैद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश के सोलन शहर में दिनदहाड़े हथियारों से लैस 3 बदमाश एक कारोबारी के दफ्तर में घुस आए। कारोबारी के न होने पर उन्होंने उसके सुरक्षा कर्मी को धमकाया और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। आरोपियों ने मफलर से चेहरा छिपा रखा था। इसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस ने जिला में अलर्ट जारी कर चारों तरफ नाकेबंदी कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फरार तीनों आरोपी हरियाणा की एक गैंग के बताए जा रहे हैं जो कारोबारी की तलाश में आए थे।

बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन का विवाद है। पुलिस ने शहर को छावनी में तब्दील कर बाहर जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली। कारोबारी को लगातार हरियाणा में सक्रिय गैंग के गुर्गों से धमकियां मिल रही थीं। पुलिस ने उसकी सुरक्षा में एक जवान की भी तैनाती की थी। गुरूवार शाम तक तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार फाइनेंस से जुड़े एक कारोबारी के दफ्तर में घुसने से पहले तीनों आरोपियों ने रेकी की थी। वे रात को पास के एक होटल में ठहरे थे। सुबह होटल से निकलते ही करीब पौने ग्यारह बजे वह कारोबारी के कार्यालय में घुस गए। तीनों आरोपियों ने मुंह पर मफलर बांध रखे थे। कार्यालय में उनका सामना सुरक्षा कर्मी से हो गया और वे उससे उलझ गए। सुरक्षा कर्मी की होशियारी से घटना टल गई।

होटल के सीसीटीवी में आरोपी, पहचान पत्र भी मिले

पुलिस के हाथ आरोपियों की पहचान लग गई है। जिस होटल में आरोपी रात को ठहरे थे पुलिस ने वहां से आरोपियों के पहचान पत्र बरामद कर लिए हैं। होटल के सीसीटीवी में भी आरोपियों की पहचान हुई है। इनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीनों के जल्द पकड़े जाने की संभावना है।

पुलिस विभाग करता है कार्रवाई : एएसपी  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।