पिछले दिनों मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था, जो कि सही साबित हुआ । पिछले 48 घंटे से मौसम ने करवट बदली और सूबे का मौसम खुशनुमा हो गया है । उपरी इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी हो रही है वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है । पर्यटक इस बदले मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं । मौसम के बदले रुख से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है । रविवार को शाम 5.30 तक सूबे के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है ।
जगह बारिश बर्फबारी तापमान (max)
शिमला – 5.0cm 3.7
कल्पा – 7.0cm 0.0
मनाली 5.0 3.0cm 1.8
डल्हौजी – – 0.0
चंबा 1.0 – 7.5
धर्मशाला 10.0 – 7.8
रोहड़ू 8.0 – –
कुल्लू 5.2 – 8.2
मंडी 10.0 – 9.5
सोलन 2.0 – 8.0