4 दिनों तक लगातार खराब मौसम और बर्फबारी से कुल्लू- मनाली का जनजीवन प्रभावित हो गया था। लेकिन, आज मौसम साफ हुआ और धूप खिली है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। जबकि बर्फबारी के बाद कुल्लू- मनाली के पहाड़ों की चमक बढ़ गई है और पहाड़ और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देने लगे हैं।
वहीं, बर्फबारी होने के कारण क्षेत्र में कई सड़कें बंद हुई हैं जिसके चलते वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं। नेशनल हाई वे पर पिछले 3 दिनों से बंद पड़ा है। इसके साथ ही मणिकर्ण, बंजार, मनाली के कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। लिहाजा मौसम खुलने से लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहाली के कार्य मे जुट गई है।
बर्फीले क्षेत्रों में ठंड के कारण पेयजल पाइपें जाम हो गई हैं जिससे पीने के पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। लोगों को काफी समस्याओं की सामना करना पड़ रहा है।