सोमवार को मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार सुबह से प्रदेश के अधिकतर भागों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से 13 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसते चलते प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है।
पिछले दिनों से हुई बर्फबारी से प्रदेश के छह क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। बर्फबारी के कारण सड़कें भी बंद रहीं। सोमवार को अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई। वहीं, बीते सोमवार को पूरे प्रदेश में धूप खिली रही। मौसम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस जरूर ली थी।