यूथ कांग्रेस ने कांगड़ा में युवा क्रांति यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में लोकसभा कांगड़ा-चंबा के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी युवाओं ने यात्रा में अपनी भागीदारी को लेकर चर्चा की और बताया कि ये रैली 20 जनवरी को जम्मू से कंडवाल पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल यूथ कांग्रेस मनीश ठाकुर ने बताया कि कंडवाल में यूथ कांग्रेस द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा और इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव करेंगे। स्वागत के बाद नूरपुर में यूथ कांग्रेस की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा।
2 लोगों ने हासिल की सदस्यता
मनीष ठाकुर की अगुवाई में 2 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली। इनमें कॉनिफ़र होटल मालिक सौरभ ठाकुर और रुबल शर्मा का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि रुबल हाल ही बीजेपी की छात्र ईकाइ से जुड़े थे, जिन्होंने अब कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। उनका परिवारिक तालमेल भी बीजेपी से संबंधित ही रहा है। लेकिन एक युवा होने के नाते उन्होंने इन सब से हट कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।