आए दिन चर्चा में रहने वाले पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कट्टरपंथी संगठनों से मिल रही धमकियों के बाद पंजाब सरकार सतर्क हो गई है। जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा को अपग्रेड करके उन्हें जेड प्लस सिक्यूरिटी दी है।
पंजाब सरकार ने सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाकर 12 से 24 करने के साथ-साथ उनके साथ सुरक्षा में कमांडो भी तैनात किए हैं। सिद्धू को मिले 42 गार्डस के अलावा उनकी गाड़ी को भी अपग्रेड करके बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान दौरे के बाद कांग्रेस ने सिद्धू की जान पर ‘खतरे की आशंका बढ़ने' का उल्लेख करते हुए उनके लिए सीआईएसएफ की सुरक्षा मांगी थी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा था, क्योंकि सिद्धू पार्टी के लिए पंजाब के बाहर चुनाव प्रचार करने वाले थे।