मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के एक गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना में 8 साल का सूरज अपनी 6 साल की छोटी बहन सीमा के लिए बेर तोड़ने पेड़ पर चढ़ गया। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे की टहनी पर गिरा। टहनी, पीठ से सीने के पार हो गई। ऐसे में भी उस छोटे से बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी और ऐसे ही खून में लथपथ घर पहुंचा और नीचे गिर पड़ा।
हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना के बाद भी बहन का हाथ पकड़कर बोला- चलो घर। करीब 100 मीटर तक बिना किसी सहारे के बहन का हाथ पकड़े वह घर तक पहुंचा। घर पहुंचकर वह गिर पड़ा। जैसे ही पिता सखाराम ने बेटे को देखा तो बहन ने पिता से कहा- पापा, भैया को मारना मत। पिता के मुंह से कुछ नहीं निकला। बस बेटे को गोद में उठा लिया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
दोपहर को डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर अस्पताल में डॉक्टर्स को बच्चे की पसलियों के टूटने की आशंका थी लेकिन एक्स-रे से पता चला कि पसलियां सलामत हैं। रात 10.15 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ। रात 11 बजे लकड़ी निकाल ली गई। उसके बाद बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।