Follow Us:

हिमाचल में ब्लॉक हो सकते हैं सवा लाख से ज्यादा राशनकार्ड

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में सस्ता राशन कोटा न लेने वाले सवा लाख से ज्यादा राशनकार्डों को सरकार ब्लॉक कर सकती है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 1,30,829 ऐसे राशनकार्ड उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है, जिन्होंने पिछले छह महीने से राशन नहीं लिया है।

इन कार्डों को डिफाल्टर सूची में डाला जाएगा। अगर उपभोक्ता को दोबारा राशन लेना होगा तो पहले उन्हें ब्लॉक कार्ड खुलवाना होगा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के गृह जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 26,414 ऐसे राशन कार्ड हैं, जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं।

वर्तमान में 17046,349 राशन कार्ड एक्टिव

कांगड़ा के अलावा शिमला जिले में 25,148, मंडी में 23,822, ऊना में 11,173, सोलन में 10,015, हमीरपुर में 9,381, चंबा में 7,074, कुल्लू में 6,381, बिलासपुर में 6,353 और सिरमौर में 5,068 राशनकार्ड उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है, जिन्होंने छह महीने से राशन नहीं लिया है।

प्रदेश में वर्तमान में 17046,349 राशन कार्ड एक्टिव हैं, जो डिपुओं से राशन कोटा ले रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कांगड़ा के डीएफएससी नरेंद्र धीमान ने कहा कि छह महीने से लगातार कोटा न लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे।