2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद रामस्वरूप ने एक बार फिर अपना नाम पक्का कर दिया है। शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि वे निश्चित तौर पर मंडी सीट से चुनाव लड़ेंगे और इसी दिशा में वे लंबे समय से प्रदेश की जनता के बीच जुटे हैं।
दिल्ली में बीजेपी दो दिवसीय अधिवेशन पर रामस्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और शाह ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की 5 साल की उपलब्धियां को घर द्वार पहुंचाकर 2019 में एक बार पिर से मोदी सरकार बनाने के लिए काम करने को कहा है। टिकट के सवाल पर रामस्वरुप ने कहा कि अधिवेशन में फिलहाल इसपर कोई चर्चा नहीं हुई। टिकट की चर्चा संसदीय बोर्ड करता है।
ग़ौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से पंडित सुखराम शर्मा के पोते आश्रेय शर्मा भी यहां से टिकट की दावेदारी कर चुके हैं। अब देखना ये होगा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व किस पर दांव ख़ेलता है।