कुल्लू जिला के आनी के खनेरी गांव में तेंदए के आतंक से लोग दहशत में हैं। शनिवार देर रात तेंदुए ने बकरियों के बाड़े में घुस कर 10 बकरियों को मार डाला।
आनी के खनेरी गांव में मेहर सिंह नामक भेड़ बकरी पालक ने इस बारे में पुलिस थाना आनी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने रोज की तरह शनिवार को भी अपनी 40 भेड़ बकरियां घर से थोड़ा दूर बने बाड़े में बंद की थी। रविवार सुबह जब वह उन्हें चराने के लिये बाहर निकालने लगा तो देखा कि बेड़े की छत उखड़ी हुई है और दरवाजा भी टूटा हुआ है।
भेड़पालक ने अंदर जाकर देखा कि उसकी दो बकरियों को गले से नोचकर मौत के घाट उतारा गया है जबकि उसकी कुल 40 भेड़ बकरियों में से आठ बकरियां भी गायब थीं। भेड़ पालक ने ग्रामीणों को साथ लेकर तलाश की तो जंगल मे लापता बकरियों के खाये हुए शव बरामद हुए।
प्रभावित भेड़ पालक ने प्रशासन और वन विभाग से उसकी क्षतिपूर्ति के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई है। तेंदुए के इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।