हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में आज पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गयी है। वहीं, तलाशी अभियान में 5000 जवानों को तैनात कर दिया गया है। मौके पर 4 सेना की टुकड़ियां, 41 पारामिलिटरी कंपनियां मौजूद है।
सर्च ऑपरेशन के लिए एक डॉग स्कवॉड को भी लगाया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। मौके पर बम स्कवॉड को भी अलर्ट रखा गया है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज एके पवार को नियुक्त किया है। जिनकी निगरानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
राजस्व विभाग की टीमें भी अंदर जाएंगी। ताला तोड़ने वाले भी अंदर ले जाए गए हैं।वही, जेसीबी मशीनें भी डेरे में पहुंची हैं। पूरे तलाशी अभियान की वीडियोग्राफ़ी की जा रही है। इसके लिए 50 वीडियोग्राफर पहुंचे हैं। डेरे का कैम्पस करीब 700 एकड़ का है इसलिए इस तलाशी अभियान में काफ़ी समय लग सकता है। डेरा सुरक्षाकर्मियों के पास 30 से ज़्यादा लाइसेंसी हथियार हैं। पूरे तलाशी अभियान की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।
वहीं, सर्च ऑपरेशन को लेकर डेरा के प्रवक्ता विपासना इंसान ने बताया कि समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है।