तत्तापानी पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूके। मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास शोर डालने के सिवा और कोई काम नहीं है। चार्जशीट को लेकर जिनता शोर उन्होंने मचाया था वे सब हवा में दिखाई दे रहा है और चार्जशीट कहां गई इसका कोई पता नहीं चला है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले एक मुद्दा लेकर आती है। वे चलता नहीं है तो दूसरा और फिर तीसरा। कुछ समय बाद कोई भी इनपुट ने मिलने पर फिर वे चुपचाप बैठ जाती है। उन्होंने कहा कि मैंने खेतों में घास भी काटा है, पशुओं को घास चरने भी गया हूं और यही कारण है कि मुझे प्रदेश में किसान और बागवान के दर्द की जानकारी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनावों में उनको टिकट दिया जा रहा था तो मैंने ही टिकट के लिए मना किया और खुद रामस्वरूप का नाम आगे किया। उस समय तो टिकट लिया होता तो आज में मुख्यमंत्री नहीं होता। आज प्रदेश में सरकार की लोकप्रियता से कांग्रेस में घबराहट का माहौल है। प्रदेश में बीजेपी चारों सीटें फ़तह करेगी और एक बार फिर केंद्र में बीजेपी रिपीट होगी।