Follow Us:

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का ऊना दौरा कल, जिले को देंगे कई सौगातें

रविंदर, ऊना |

रेल और संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 15 जनवरी को जिला ऊना के अंब व दौलतपुर दौरे पर रहेंगे। सुबह 10 बजे अंब रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम होगा, वहीं उसके बाद 11 बजकर 20 पर दौलतपुर चौंक में कार्यक्रम रहेगा। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक राजेश ठाकुर, बलवीर चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी पीएससी कमेटी के सदस्य हरिओम भनोट व जोनल रेलवे के सदस्य सुमित शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि रेल राज्य मंत्री मंगलवार को जिला में 10 नए तोहफे देकर जाएंगे। रेल राज्य मंत्री के जिला में आने से जहां दो ट्रेनों का शुभारंभ दौलतपुर चौक से होगा। वहीं दौलतपुर व चिंतपूर्णी मार्ग के नए रेलवे स्टेशन भी जनता को समर्पित होंगे। सबसे बड़ा तोहफा ऊना रेलवे स्टेशन पर दूसरा प्लेटफार्म बनाना होगा, जिसका शिलान्यास रेल राज्य मंत्री करेंगे।

इसी के साथ अंब से दौलतपुर चौक तक 16 किलोमीटर लंबी रेल लाईन के विद्युतीयकरण कार्य को भी रेल विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसी के साथ रेल राज्य मंत्री ऊना व अंब में नए बढ़ाए गए प्लेटफार्म का उद्घाटन करेंगे।

वहीं, ऊना रेलवे स्टेशन पर दूसरे नए वेटिंग हॉल का भी शुभारंभ किया जाएगा। ऊना औरअंब रेलवे स्टेशन पर नए बनने वाले फुट ओवरब्रिज का भी शिलान्यास रेल राज्य मंत्री करेंगे। यही नहीं अंब-अंदौरा से चलने वाली दिल्ली के लिए हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन व नंगल डैम से अंब-अंदौरा तक आने वाली नंगल डैम पैसेंजर ट्रेन को दौलतपुर चौंक तक बढ़ाने को भी हरी झंडी देंगे।