Follow Us:

रेल घोषणा सांसद के लिए बनी लाइफ़ लाइन, कांग्रेस से छिना बड़ा मुद्दा!

नवनीत बत्ता |

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा रेल विस्तार की घोषणा सांसद अनुराग ठाकुर के लिए लाइफ़ लाइन बनती नज़र आ रही है। चुनावी बेला में इसका ख़ासा अस़र संसदीय क्षेत्र में देखने को मिल सकता है। क्योंकि, जिस रेल प्रोजेक्ट के नाम पर कई सालों से कांग्रेस सांसद को कटघरे में खड़ा कर रही थी उसके जल्द पूरा होने का उदाहरण आज अनुराग ठाकुर ने दे दिया है। यानी ये क़हना ग़लत नहीं होगा कि चुनावों से पहले रेल राज्य मंत्री की घोषणा ने एक तरह से विरोधियों से एक बड़ा मुद्दा छीन लिया है।

आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते ऊना के दौलतपुर से रेल लाइन को हरी झंडी दे दी गई है। इससे अब संसदीय क्षेत्र में एक मैसेज़ जरूर गया है कि जल्द ये रेल लाइन हमीरपुर तक भी पहुंच जाएगी।

हालांकि, इस पर सांसद अनुराग ठाकुर ने भी साफ कहा कि करीब 6000 करोड रुपए का हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट फाइनल हो चुका है और जल्दी ही इसका काम शुरू हो जाएगा। आज उनका सपना पूरा होता नज़र आ रहा है। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार फैला रहा और विकास को गति मानो थम सी गई। अब डबल इंजन की सरकार ने इस रेल लाइन को आगे बढ़ाया है और जल्द ही ये रेल लाइन हमीरपुर भी पहुंच जाएगी।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब धर्मशाला आए थे तो उन्होंने हिमाचल में रेलवे विस्तार की बात भी कही थी जिसमें हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन का जिक्र भी था। 15000 करोड का बजट उन्होंने हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइन के विस्तार को लेकर बताया था।