Follow Us:

घुमारवीं के निशांत ने कुश्ती में जीता ब्रांज मेडल, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

सुनील ठाकुर |

महाराष्ट्र के पुणे में चल रही खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट की कुश्ती स्पर्धा में ब्रांज मेडल विजेता निशांत को घुमारवीं पहुंचने पर लोगों ने ढोल-नगाडों की थाप से स्वागत किया। पदक विजेता के घर पहुंचने पर फूल मालाओं और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान निशांत के कोच जगदीश राव का भी फूल मालाओं के साथ वेलकम किया गया है। ब्रांज मेडल विजेता निशांत के वेलकम को घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग, प्रशासन, पुलिस अधिकारी, युवाओं सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

घुमारवीं के दकड़ी चौक पर पहलवान खिलाड़ी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विधायक राजेन्द्र गर्ग ने उपस्थित लोगों औऱ युवाओं को संबोधित किया। गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। देश के खिलाड़ी ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक जीते। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्ज शुरू की है। इससे गांव स्तर से खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम चमकाएंगे।

उन्होंने कहा कि निशांत ने घुमारवीं का ही नहीं, बल्कि हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। इस पर पूरे प्रदेश को गर्व है। समारोह में विधायक गर्ग ने निशांत के कोच और घुमारवीं के पहलवानों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।