कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को हुई झड़प पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने कड़ा रवैया अपनाए हुए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी रजनी पाटिल के सामने ये घटना होना गंभीर बात है। इसी कड़ी में आज 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो इस मामले की जांच करेंगी। 15 दिन के अंदर ये कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इस कमेटी में किसी भी पदाधिकारी को शामिल नहीं किया गया है।
अध्यक्ष ने बताया कि इसकी जांच के लिए उच्च न्यायालय के दो वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश्वर सिंह चंदेल और रुपेंद्र सिंह को लाया गया है। पार्टी में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जल्द ही भविष्य के कांग्रेस के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर दी जाएगी। वरिष्ठ नेताओं के साथ बात कर दौरे को फाइनल किया जाएगा। कुलदीप राठौर ने पहले अपने जिले का दौरा करने का फैसला लिया है और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनकी बात सुनी जाएगी। सुक्खू के कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाने पर उन्होंने कहा कि उनको अस्पताल जाना था लेकिन वे पार्टी कार्यालय में आए और अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।