Follow Us:

कुल्लू: दलित युवक से मारपीट मामले में पुलिस पहुंची गांव, पूछताछ शुरू

गौरव, कुल्लू |

थाटी बीड के करथा (फागली) मेले में दलित युवक के साथ हुई मारपीट मामले में एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी जांच का जिम्मा एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल को सौंपा है। जिसके चलते एएसपी राज कुमार चंदेल अपनी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाटी बीड़ पहुंचकर पुलिस टीम सबूतों को जुटाने के साथ-साथ देव कारकूनों के साथ पूछताछ करने में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि 15 जनवरी को थाटी बीड करथा मेले के दौरान देवता आशीर्वाद स्वरूप फैंका जाने वाला नरगिस का फूल एक दलित युवक की गोद में जा गिरा था। जिसके चलते देव कारिंदों ने इसे अपशगुन मानकर इसे छीनने और पीटने के आदेश दिए थे और भीड़ युवक पर टूट पड़ी थी। लिहाजा, युवक ने इसकी शिकायत एसपी को की थी। युवक ने आरोप लगाया था कि उसे हजारों की भीड़ में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था और युवक और उसके दोस्तों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। जिसके चलते अब पुलिस थाटी बीड गांव छानबीन करने पहुंच गई है।