Follow Us:

नीरज भारती ने सुधीर शर्मा को बताया फ्रॉड, FB में पोस्ट की कंप्लेंट की फोटोज़

मृत्युंजय पुरी |

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही कांग्रेस में अंदरुनी खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस कार्यालय शिमला में हुए बवाल के बाद नेता अपने आपसी मनमुटाव के चलते पार्टी के दूसरे नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांगड़ा के जाने-माने नेता और सोशल मीडिया पर तंज कसने में मशहूर नीरज भारती ने अपनी पार्टी के एक नेता के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

नीरज भारती ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये इस नेता सुधीर शर्मा को फ्रॉड करार दिया है और कहा कि अभी तो एक मामला उजागर हुआ। आगामी दिनों में कई और ऐसे मामले भी उजागर होंगे, जिसमें इस पूर्व मंत्री के सच्चाई सामने आएगी। ये देखें पोस्ट…

इस पोस्ट में लिखा है कि 'JMIC बैजनाथ से पूर्व मंत्री और ककांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को फ्राड के लिए 120B, 420,426,465,468 और 471 लगाकर फ्राड घोषित किया, अब ऐसे-ऐसे फ्राड देश और प्रदेश में कांग्रेस का नाम ऊंचा करेंगे… यही नहीं इस पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव के पैसे खाकर भी काम ना करने के कई  और मामले भी सूबतों सहित जल्द होंगे उजाकर और पिछले लोकसभा चुनावों के समय फंड के नाम पर भी जो हेरा-फेरी की है वो भी आएगी जल्द सामने…'

इस पोस्ट में नीरज भारती ने साफ़ तौर पर धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा की बात की है। क्योंकि नीरज भारती ने पोस्ट के साथ कंप्लेंट के 2 फोटो भी शेयर किये हैं, जिसमें सुधीर शर्मा पर फ्रॉड को लेकर कोई कंपलेंट जान पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांगड़ा के पालमपुर के अर्चित बुटेल की शिकायत पर बैजनाथ JMIC कोर्ट में गाड़ी की खरीद पर फ्रॉड करने का मामला चला था जिसमे पूर्व मंत्री और उनके एक साथी निशांत मेहता को कोर्ट ने धारा 420, 425, 426, 463, 464, 465, 468 और  470  सहित कई धारा लगा के फ्रॉड घोषित किया है।