Follow Us:

24MP फ्रंट कैमरे वाले फोन की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे हैं ये ऑफर्स

समाचार फर्स्ट |

Honor ने हाल ही में भारत में अपना नया सेल्फी स्मार्टफोन Honor 10 lite लॉन्च किया है। अभी तक इस फोन की बिक्री नहीं हो रही थी, वहीं अब Honor 10 Lite  को फ्लिपकार्ट और ऑनर इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर आयोजित रिपब्लिक डे सेल में इस फोन को बिना फ्लैश सेल के खरीदा जा सकता है। इसमें 24MP का AI सेल्फी कैमरा मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन: Honor 10 Lite में 6.21 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM माली G51 MP4 GPU मिलेगा। यह फोन 4GB/6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट में है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले, हाईसीलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर और दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। फोन में 3400mAh की बैटरी मिलेगी

कीमत: Honor 10 Lite के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। फोन के साथ 13,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और क्लियरट्रिप का 2,800 रुपये का वाउचर भी मिलेगा।