मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बर्फबारी के बीच सचिवालय से उनके सरकारी आवास ओक ओवर तक पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने शिमला तथा राज्य के अन्य भागों में भारी बर्फबारी के कारण पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने रास्ते में बर्फ हटाने के कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को शीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने के आदेश दिए, जिससे बर्फबारी के कारण आम जनता और पर्यटकों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
जय राम ठाकुर ने उपायुक्त शिमला को बर्फबारी के कारण आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिमला में शीघ्र अतिशीघ्र वाहनों की आवाजाही बहाल करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने रास्ते में आम लोगों और पर्यटकों से बातचीत भी की।