डीजीपी सीताराम मरड़ी ने कहा कि स्टाफ की कमी से जूझ रहे थानों में होमगार्ड तैनात होंगे। यह मामला सरकार के समक्ष उठाया गया है। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाहर थ्री डी युक्त सेंसर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। उन्होंने माना कि पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में अल्कोहल सेंसर नहीं हैं। 31 मार्च तक अल्कोहल सेंसर खरीदें जाएंगे, ताकि सेंसर की कमी पूरी की जा सके। नशे के खिलाफ छेड़े अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे बड़ा अभियान छेड़ा गया है। 2018 में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सबसे ज्यादा मामला दर्ज किए गए हैं।
2018 में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सबसे ज्यादा मामले दर्ज
सेलिब्रेटी कैंपेन के जरिए लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट को सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि सड़क हादसों में मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सके। नोर्दन रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी ने धर्मशाला में बैठक भी भी। बैठक में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा हुई।