हमीरपुर के नालंदा बीएड कॉलेज में हो रही रेलवे भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा पर धांधली के आरोप लगे हैं। ये आरोप परीक्षा देने आए छात्रों लगाए हैं। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-श्रीनगर रेलवे भर्ती बोर्ड में सहायक लोको पायलट एवं तकनिशियन के पदों के लिए हमीरपुर में हो रही द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। परीक्षा देने के लिए हिमाचल सहित चेन्नई, विहार यूपी हरियाणा और दिल्ली से हजारों परीक्षार्थी पहुंचे थे लेकिन कुछ छात्रों को सर्वर डाउन होने की बात कहकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया।
परीक्षा केंद्र से बाहर निकाले जाने पर अभ्यर्थियों में काफी रोष देखने को मिला। अभ्यर्थियों ने सेंटर के बाहर हो हल्ला किया जिस कारण मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। अभ्यर्थियों ने बताया कि सेंटर में कुछ ट्रेडों के पेपर कैंसिल करने की बात कही जा रही है लेकिन रेलवे की वेबसाइट पर ऐसी कोई भी जानकारी अपडेट नहीं हुई है। जब इस बारे में बच्चों ने परीक्षा केंद्र संचालक से बात करनी चाही तो उन्हे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
परिक्षार्थियों ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू करवा दी गई लेकिन 100 के करीब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि सेंटर द्वार उनकी हाजरी लगा ली गई है लेकिन उन्हे परीक्षी में नहीं बैठने दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि देश के पूरे सेंटरों में ऑनलाइन परीक्षा हो रही है केवल इसी सेंटर में सर्वर डाउन होने की बात कही जा रही है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र की मिलीभगत से उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया है।