दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर जिला की स्कूल बसों में छात्रों की सुरक्षा के लिए नजर रखेगा और अत्यधिक तेज और अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वाले स्कूल बस चालकों की पहली शिकायत स्कूल प्रबंधन और फिर गलती दोहराने पर पुलिस के साथ शिकायत करेगा।
आज हमीरपुर में संगठन की बैठक एडवोकेट सुशील शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें फैसला लिया गया कि स्कूली बच्चों की बसों को दुर्घटना से बचाने के लिए यह निर्णय एक किस्म का सर्तकता अभियान होगा, जिससे स्कूल प्रबंधन भी अपने चालकों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। स्कूल प्रबंधन को सूचित करने के उपरांत भी अगर चालक अपनी गतिविधियों पर नियंत्रन नहीं रखता है तो फिर उपभोक्ता संरक्षण संगठन स्कूल बस चालक की गतिविधियों की जानकारी स्कूल प्रबंधन को देगा।