Follow Us:

गेयटी थियेटर में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू, अभिनेत्री दीप्ति ने किया आगाज़

पी. चंद |

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में  तीसरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है। दो दिन तक चलने वाले फ़िल्म फेस्टिवल में 23 देशों के 35 फिल्म निर्माता भाग ले रहे हैं। इस फ़िल्म फेस्टिवल में करीब 46  फिल्में प्रदर्शित की जा रही है। फ़िल्म फेस्टिवल का आगाज जानी मानी फिल्म नायिका और लेखिका दीप्ति नवल ने किया है।

दीप्ति नवल ने कहा कि सिनेमा का आज बहुत विस्तार हो रहा है कहीं भी दर्शक अब मोबाइल पर भी फ़िल्म देख सकते हैं। फ़िल्म फेस्टिवल जैसी चीजें हिमाचल में निरंतर होनी  चाहिए। यहां तक कि हिमाचल में यदि फ़िल्म मेकिंग के लिए स्टूडियो और फ़िल्म सिटी बनती है तो बेहतर होगा। क्योंकि कई फिल्मों की शूटिंग हिमाचल में ही होती है। ऐसे में यदि फिल्मों के लिए सारा माहौल यही मिल जाए इससे अच्छा क्या होगा।

दीप्ति नवल ने  दीप्ति आर्ट स्टूडियो के नाम से मनाली में आर्ट गैलरी भी शुरू की है। गेयटी थियेटर में होने वाले इस कार्यक्रम में भाषा और संस्कृति विभाग की ओर से सारा आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, एनिमेटेड फिल्म, फीचर फिल्म, दिखाई जा रही है। जिसमें हिमाचल के कलाकारों और डायरेक्टर की फिल्में भी मौजूद है। भाषा और संस्कृत विभाग सरकार की मदद से अब शार्ट फ़िल्म को बढ़ावा देने के लिए दस लाख का बजट रखा गया है।