Follow Us:

हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने से केलांग में 1 महिला की मौत, 2 की हालत गंभीर

गौरव |

लाहौल घाटी में हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने के कारण केलांग अस्पताल से कुल्लू अस्पताल रेफर कैंसर पीड़िता की मौत हो गई है। जबकि अन्य 2 महिलाएं जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। इन दोनों महिलाओं को भी उपचार के लिए केलांग से रेफर किया गया था। कैंसर की बीमारी से पीड़ित 49 साल कि डेचन  की हालत गंभीर होने के कारण रेफर किया गया था, लेकिन हेलीकॉप्टर की उड़ान न होने से उनको वहां से नहीं निकाला जा सका।

हालांकि भारी बर्फबारी के कारण सड़क भी बंद होने के कारण भी अस्पताल से बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं दो अन्य महिलाएं सुहा पत्‍‌नी बेखा और पटन वैली की महिला को भी रेफर किया गया जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

उधर, पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सरकार को चेताया है कि लोगों की सुविधा के लिए अगर जल्द फ्लाइट शुरू न की गई तो उग्र आदोलन छेड़ देंगे। महिला को बचाया जा सकता था।

वहीं, एसडीएम अमर सिंह नेगी ने कहा कि केलांग अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला की मौत हुई है उसे अस्पताल से रेफर किया गया था। अन्य दो महिलाओं की हालत भी गंभीर है। राज्य सरकार से जल्द से जल्द फ्लाइट आरंभ करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।