विदेश भेजने के नाम पर ऊना के एक एजेंट ने कांगड़ा के युवक को ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ित कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला है। पीड़ित ने ऊना पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार अंकुश कुमार निवासी ज्वाली जिला कांगड़ा ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि ऊना के बसाल के एक एजेंट ने उसे विदेश भेजने की एवज में इससे करीब एक लाख रुपए लिए। लेकिन विदेश नहीं भेजा। जब पीड़ित ने पैसे वापिस मांगे तो वह आनाकानी कर रहा है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी अशोक ने मामले की पुष्टि की है। गौर हो कि विदेश भेजने के नाम पर युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। सरकार भी इस पर सख्त नियम बनाने की बात कर रही है। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। युवा रोजगार और पैसा कमाने के प्रलोभन में अपनी मेहनत की कमाई भी हाथ से गंवा रहे हैं।