Follow Us:

शिमला: रैगिंग मामले में गिरफ्तार दो युवकों को रिमांड पर भेजा

पीं. चंद |

राजधानी शिमला के मैहली स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रैगिंग का मामला सामने में आया है। रैगिंग करने के आरोप में शिमला पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। 3 युवकों पर रैगिंग के साथ-साथ मारपीट का आरोप भी है। ये तीनों इसी संस्थान के विद्यार्थी रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ये तीनों संस्थान के होस्टल में घुसे और 5 विद्यार्थियों की रैगिंग ली। जब  मामला होस्टल वॉर्डन तक पहुंचा, तो उसके बाद छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों आदित्य और मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी जिसका नाम प्रकाश बताया जा रहा है अभी भी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस ने इस संबंध में एंटी रैगिंग एक्ट की धारा व आईपीसी की धारा 34, 506, 392, 323, 342 और 452 के तहत मामला दर्ज किया है। अब दोनों युवकों को सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।