Follow Us:

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को शिक्षा हब के रूप में किया जा रहा विकसित: अनुराग

नवनीत बत्ता |

सांसद अनुराग ठाकुर रविवार को जवाहर नवोदय स्कूल के वार्षिक सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को शिक्षा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर में मैडिकल कॉलेज, बिलासपुर में एम्स, ऊना में पीजीआई का सब सैंटर, ऊना में ट्रिपल आईटी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान स्वीकृत किए गए हैं। इन राष्ट्र स्तरीय संस्थानों में युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

अनुराग ने कहा कि नवोदय स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी कारगर सिद्ध हुए हैं। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों का निर्माण भी किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना अत्यन्त जरूरी है। इसके साथ नशे से दूर रहते हुए समाज निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षे में मेधावी विद्यार्थियों के लिए सांसद भ्रमण योजना आरंभ की गई है। इसके तहत पहले चरण में 80 बच्चों को देश की विभिन्न जगहों का भ्रमण करवाया गया है।

इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और देश का भविष्य शिक्षकों पर निर्भर है। अगर शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को सही तरीके से तराशेंगे तो निश्चित तौर पर बच्चों और देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने अपनी विधायक निधि से बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की।