पूर्व मंत्री व सांसद डॉ. राजन सुशांत को आज मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 की कमान सौंपी गई है। डॉ. सुंशात को (संबद्ध – डेमोक्रेसी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ट्रस्ट) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मिशन के दिल्ली स्थित कार्यालय में संस्थापक, राष्ट्रीय समन्वयक संजय मौर्य, राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी हिमाचल पंकज ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रूहेला ने डॉ. सुशांत को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। डॉ. सुंशात ने यह विश्वास दिलाया है कि वह प्रदेश में इस मिशन को गति देंगे। प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों को बीजेपी की झोली में देंगे ताकि केंद्र में मोदी सरकार पुन: बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके।
सुशांत ने कहा कि जो जिम्मेवारी उनको सौंपी गई है, उस पर वह खरा उतरेंगे। हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। इसकेलिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिशन मोदी अगेन के साथ जोड़ा जाएगा। जिसके लिए प्रदेश में एक फौज तैयार की जाएगी। वह अपनी जिम्मेवारी को पुरी तरह निभाएंगे और इस मिशन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर देंगे। केंद्र सरकार की जनहितैषी नितियों को लोगों के घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसमें कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।
प्रदेश प्रभारी पंकज ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में मिशन का कार्य बहुत अच्छा चल रहा है। अब प्रदेश में डॉ. राजन सुशांत को प्रदेश प्रभारी की कमान मिलने से और तेजी आएगी। उनके 40 सालों के संगठनात्मक अनुभव से हम सभी कार्यकर्ताओं को सीखने को मिलेगा। बीजेपी के साथ ताल-मेल बिठाकर उनके नेतृत्व में कार्य अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेगा और लोकसभा की सभी सीटों पर विजय का परचम फहराकर मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।