रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने अपने दो प्रीपेड प्लान के डेटा में बदलाव किया है। यह दो प्लान 209 रुपये और 479 रुपये के हैं। 1,499 रुपये के नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने 209 और 479 रुपये के प्रीपेड प्लान को रिवाइज करते हुए पहले से ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है। अब इन दोनों रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों को 1.5GB डेटा प्रतिदिन की जगह 1.6GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा कॉलिंग और अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
209 रुपये का प्रीपेड प्लान
अब वोडाफोन के 209 रुपये वाले प्लान में 1.6GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
479 रुपये वाला प्लान
209 की तरह वोडाफोन के 479 रुपये वाले प्लान में भी 1.6GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान की वैधता 84 दिन है।
बता दें कि इससे पहले कंपनी 199 रुपये और 459 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव कर चुकी है। इन दोनों प्लान में पहले 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता था, जिसे बदलकर 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन कर दिया गया था।