टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे आज माउंट माउनगानुई में खेल रही है। भारतीय टीम पांच वनडे की सीरीज में 2-0 से आगे है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद रॉस टेलर ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो काफी धीमा खेले। रॉस टेलर ने 106 गेंदों में 93 रन बनाए । 49 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 243 रन बनाकर सिमट गई। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 244 रन बनाने हैं।
एसएस धोनी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। टीम इंडिया ने पिछला मैच इसी मैदान पर जीता था। ऐसे में उसकी कोशिश तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। टीम इंडिया यदि ऐसा करने में सफल रही तो वह न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करना चाहेगी।