ऊना मंच से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जीत की हुंकार भरी। शाह ने कहा कि खेल के मैदानों में जो भारत का समान बढ़ाते है। ऐसे में अजय ठाकुर कब्बड्डी खिलाड़ी को भी समानित किया। हिमाचल में पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार देखी है जो केवल राजा-रानियों की सरकार थी। अब बीजेपी की सरकार बनी तो वह जनता की सरकार बनी है। लोगों की जनमंच मे समस्याएं सुनी जा रही है और यह बहुत बड़ा काम हुआ है।
वीरभूमि को याद करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी ने सैनिकों और उनके परिवारों को विशेष सम्मान दिया। कांग्रेस सरकार तो ग़रीब मां को सिलेंडर नहीं दे पाई। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ग़रीबी देखी है और उनको पता है कि आम जीवन क्या होता है। 2019 में एक भी घर ऐसा नहीं होगा, जिसमें सिलेंडर नहीं पहुंचा हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार आज तक 70 साल तक गरीबी हटाओ का नारा लेकर चले, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं राहुल बाबा आज भी हमे गरीबी दूर करनी पड़ती है तो आप बतओ चार पीढ़ियों ने क्या किया।